Azamgarh News: अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र में सुभासपा का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

अहरौला (आजमगढ़)।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) द्वारा नवनिर्मित राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना के लिए अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खजुरी में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य युवाओं को सामाजिक, शैक्षणिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाना बताया गया।
प्रशिक्षण शिविर के दौरान शामिल युवाओं को पारंपरिक प्रशिक्षण उपकरण के रूप में डंडा (सोंटा) प्रदान किया गया, जिसे लेकर पत्रकारों द्वारा बिना लाइसेंस हथियार वितरण से जुड़े सवाल उठाए गए। इस पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश राजभर ने स्पष्ट किया कि यह किसी भी प्रकार का अवैध हथियार नहीं है, बल्कि प्रशिक्षण का एक हिस्सा मात्र है।
मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना से युवाओं को जोड़ने का मुख्य उद्देश्य उन्हें जागरूक, अनुशासित और आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि आज के समय में इंटरमीडिएट तक पढ़ाई के बाद कई युवा अपने भविष्य की दिशा तय नहीं कर पाते और भटक जाते हैं। संगठन के माध्यम से युवाओं को शैक्षणिक मार्गदर्शन, शारीरिक प्रशिक्षण एवं मानसिक मजबूती प्रदान की जा रही है।
बिना लाइसेंस हथियार वितरण के सवाल पर मंत्री ने कहा,
“यह केवल सोंटा है, जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। यदि समाज संगठित होकर खड़ा होगा तो अपराधी स्वतः भयभीत होंगे और अपराध पर अंकुश लगेगा।”
वहीं मणिकर्णिका घाट के सुंदरीकरण को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि विकास के लिए कभी-कभी तोड़फोड़ जरूरी होती है। उन्होंने कहा,
“जब तक पुराना नहीं टूटेगा, नया कैसे बनेगा। विकास कार्य निरंतर चल रहा है, लेकिन विपक्ष इसे पचा नहीं पा रहा और राजनीति कर रहा है।”
कार्यक्रम का संचालन अरविंद राजभर ने किया। प्रशिक्षण शिविर में सेना से सेवानिवृत्त जवानों द्वारा युवाओं को अनुशासन, शारीरिक दक्षता एवं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बेदीराम (विधायक),दीपक सिंह, कुलदीप राजभर, हरिबदन प्रजापति, अशोक प्रजापति एवं अशोक गौड़ सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, युवा एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।



