Mau news:एसडीएम अशोककुमारसिंह ने 18जनवरी को एसआईआर स्पेशलकैंपडे पर तीनदर्जन से अधिकबूथों का किया निरीक्षण
घोसी। मऊ। एसडीएम अशोककुमारसिंह ने रविवार को सुबह तहसील क्षेत्र के स्पेशलकैंपडे पर चिह्नित तीन दर्जन से अधिक पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी फार्म के साथ उपस्थित रह कर अधिक से अधिक एसआईआर से सम्बन्धित फार्म को भरवाने में मदद करने के साथ निर्देशानुसार कार्य करेंगे।
एसडीएम अशोककुमारसिंह ने सभी को निर्देश दिया कि 18 जनवरी को स्पेशल कैंप डे पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पोलिंग स्टेशन पर सभी बूथ लेवल ऑफिसर प्रातः
10:30 से 4:15 तक अप-अपने पोलिंग स्टेशन पर मतदाता सूची एएसडी
लिस्ट तथा पर्याप्त मात्रा में फार्म 6 फॉर्म 7 फॉर्म 8 लेकर उपस्थित हो कर कार्य करेंगे।
मतदाता सूची का अवलोकन जन सामान्य को कराएंगे ,
18 वर्ष से 19 वर्ष के बीच के व्यक्तियों के फॉर्म 6 पूर्ण कराने के साथ अधिक से अधिक संख्या में प्राप्त करेंगे ।
प्रत्येक बूथ लेवल ऑफिसर कम से कम 10 फॉर्म 6 मतदाताओं से प्राप्त करेंगे।
समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी समस्त सुपरवाइजर समस्त लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे और शाम को उनके क्षेत्र में कितने फॉर्म 6, कितने फॉर्म 7, कितने फॉर्म 8 बूथ लेवल ऑफिसर को प्राप्त हुए हैं। इसकी सूचना एकत्र करते हुए उपलब्ध कराएंगे ।
नायबतहसीलदार अमरनाथ को निर्देश दिया कि सभी सुपरवाइजर से सूचना प्राप्त करके जिला स्तर को भेजना सुनिश्चित करेंगे।
निर्देशित किया कि सभी सम्बन्धित फार्म 6 पर मोबाइल नंबर तथा आधार नंबर तथा परिवार के किसी सदस्य का निर्वाचन पहचान पत्र नंबर अवश्य ही अंकित करेंगे तथा घोषणा पत्र भी साथ में लगाएंगे। इस कार्य को प्राथमिकता से करेंगे।



