Deoria news, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की समीक्षा बैठक संपन्न
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की समीक्षा बैठक संपन्न ,
देवरिया।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी मोहाव स्थित पार्टी कार्यालय पर समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान पार्टी के मजबूत बनाने पर बल दिया गया। बैठक को
जिला सचिव अरविंद कुशवाहा ने बैठक को, संबोधित करते हुए कहा कि कि हम लोग जो भी जनहित की मुद्दे को लेकर लड़ाई लड़ते हैं उसमें निश्चित सफलता मिलती है लेकिन जब हमारा आंदोलन होता है तो हमारी संख्या कम होती है उन्होंने लोगों से गांव गांव जाकर सदस्यता अभियान चलाने की बात कही।
खेत मजदूर यूनियन के राज्य सचिव विनोद सिंह ने बताया कि हम जो भी सरकार के सामने मांग रखते हैं वह निश्चित है पूर्ण होती है लेकिन आंदोलन और बैठक में अन्य पार्टियों की अपेक्षा हमारी संख्या बल कम है हम जब गांव गांव जाकर लोगों को अपने पार्टी की नीतियों से अवगत कराएंगे तो लोग हमसे प्रभावित होकर जुड़ेंगे पार्टी का नारा है चलो गांव की ओर लेकिन हम लोग गांव में नहीं जाते हैं जिससे हमारी संख्या बल कम है किसी भी पार्टी में संख्या बल होना आवश्यक है यदि हम मजबूत नहीं रहेंगे तो किसी प्रकार की लड़ाई लड़ने में असुविधा होगी मजबूती के लिए हम सभी को ग्रामीण स्तर पर काम करना होगा।
इस दौरान आनंद चौरसिया, रामध्यान प्रधान, कमला यादव, धर्मदेव दुबे, कमलेश चौरसिया, रविंदर प्रसाद, मनोज गौड़, हरिचरण, पराग कुशवाहा सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।



