Deoria news, नर सेवा ही असल में नारायण सेवा नरेंद्र मिश्रा पप्पू
नर सेवा ही असल में नारायण सेवा : नरेन्द्र मिश्र
देवरिया।
कम्बल वितरण एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरित
बरहज, देवरिया। बशिष्ठ नारायण सुमित्रा देवी सेवा संस्थान योगा केन्द्र के तत्वाधान में ग्राम पुरैना शुक्ल में रविवार को कंबल वितरण एवं निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में दिव्यांग, वृद्ध व जरूरतमंद 60 लोगों को कम्बल वितरित किया गया एवं 100 लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई । इस दौरान मुख्यातिथि भाजपा नेता नरेन्द्र मिश्र पप्पू ने कहा कि नर सेवा ही असल में नारायण सेवा है, हर इंसान जो संभव हो सके जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। पूर्व चेयरमैन उमाशंकर सिंह, भाजपा नेता प्रमोद मिश्रा व जितेन्द्र भारत ने कहा कि सरकार आमजन के हित व जरूरत को लेकर प्रतिबद्ध है फिर भी स्वयं सेवी संस्थाओं और समाज सेवियों को लोगों सुख दुःख का सहभागी बनना जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऋषि पाण्डेय व संचालन सुनील चतुर्वेदी ने किया। आगंतुकों का कार्यक्रम के संयोजक रामकृपाल शुक्ला ने आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संजय पासवान, प्रमोद मिश्रा, विश्राम तिवारी, पकज सिंह, पप्पू मिश्रा, रमेश चन्द्र शुक्ल, निलकान्त शुक्ल, गुडडू शुक्ल, नगीना शुक्ल, केशवानन्द शुक्ल,गणेश, माता दीन, लक्ष्मी नारायण यादव, शिवदास यादव, सोभा यादव, आकाश, अखलेश, मन्टू, नित्यानंद शुक्ल, बब्लू शुक्ल, कवलू यादव, नेहा पाण्डेय, अदित्य पाठक, बन्टी, प्लक, काजल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहें ।



