Azamgarh News: महाराणा प्रताप सेना द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन ‘पराक्रम’ का भव्य आयोजन, वीर नारियों व पूर्व सैनिकों का हुआ सम्मान

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़, महाराणा प्रताप सेना-भारत के तत्वाधान में भारत के वीरपुत्र, शौर्य एवं स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को हरिऔध कला केंद्र, आजमगढ़ में राष्ट्रीय सम्मेलन ‘पराक्रम’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कारगिल शहीदों के आश्रित वीर नारियों एवं भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री मा० दारा सिंह चौहान एवं परिवहन मंत्री मा० दयाशंकर सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने महाराणा प्रताप के जीवन, त्याग और राष्ट्रभक्ति पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य मा० विजय बहादुर पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ध्रुव कुमार सिंह, मैक्सवेल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ० के० एन० पाण्डेय, ब्रिगेडियर डॉ० पी० एन० सिंह, विधान परिषद सदस्य श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अखिलेश कुमार मिश्रा तथा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर कुमार राजीव रंजन उपस्थित रहे।अतिथियों ने वीर नारियों और पूर्व सैनिकों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि देश की सुरक्षा में सैनिकों और उनके परिवारों का योगदान अतुलनीय है और समाज को सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं संरक्षक श्री शत्रुघ्न सिंह ने की। संचालन गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के आयोजक एवं महाराणा प्रताप सेना-भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन राष्ट्रभक्ति, सामाजिक समरसता और वीरों के सम्मान हेतु निरंतर कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा एवं संगठन के



