बीएमसी चुनाव परिणाम 2026 :सभी सीटों के रिजल्ट घोषित,महायुति को बहुमत,पहली बार मुंबई में बनेगा BJP का मेयर

मुंबई। महाराष्ट्र लोकल चुनाव 2026 की सभी 227 सीटों के परिणाम शुक्रवार 16 जनवरी को घोषित कर दिए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं, शिवसेना (यूबीटी) दूसरे नंबर पर रही. उसे 65 सीटों पर विजय मिली. जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा 89 सीटें हासिल हुईं. वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 29 सीटों पर विजय मिली. अजित पवार की एनसीपी पार्टी की बात करें तो उन्हें महज मुंबई में 3 सीटें हासिल हुई हैं. शरद पवार को सिर्फ एक सीट पर संतोष करना पड़ा. राज ठाकरे की पार्टी को महज 6 सीटें मिलीं. समाजवादी पार्टी को दो सीटों पर जीत मिली. कांग्रेस के पाले में 24 सीटें आई हैं. असुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) को 8 सीटें मिली हैं. बता दें, बीएमसी में मेयर बनने के लिए बहुमत का आंकड़ा 114 है. अगर भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी दल शिवसेना को मिला दें तो यह आंकड़ा 118 (89+29) होता है, जो बहुमत से 4 ज्यादा है.
भाजपा ने 2017 में 15 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन जीतने का अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया. भाजपा ने मुंबई, नागपुर, पुणे, सांगली, नासिक, अकोला, धुले, जलगांव, सोलापुर, उल्हासनगर, इचलकरंजी, जालना, नांदेड़, कल्याण-डोंबिवली, छत्रपति संभाजीनगर, पिंपरी-चिंचवड़, नवी मुंबई, मीरा-भायंदर और कोल्हापुर में जीत हासिल की. ठाणे, मालेगांव, चंद्रपुर, अहिल्यानगर, वसई-विरार, भिवंडी, परभणी, लातूर, पनवेल और अमरावती सहित 10 नगर निगमों में पार्टी दूसरे या तीसरे स्थान पर है.
पुणे में भाजपा गठबंधन को 90 सीटें मिलीं, बहुमत के लिए 83 की जरूरत थी. ठाणे में भाजपा गठबंधन को 49 सीटें मिलीं, बहुमत के लिए 66 चाहिए. नागपुर में भाजपा को 113 सीटों मिलीं, जबकि बहुमत के लिए 76 सीट चाहिए. नासिक में भाजपा गठबंधन को 76 सीटें मिलीं, जबकि बहुमत के लिए 62 चाहिए. लातूर में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. राज्य में निगम चुनाव के लिए 15 जनवरी को वोटिंग हुई थी. नगर निगम की कुल 2869 सीटें हैं. इनमें से 68 उम्मीदवार निर्विरोध जीते थे.



