RailwayNews: रेलवे की सेवा भावना:टीटी जसवंत सिंह ने निभाया कर्तव्य से बढ़कर फर्ज
रेलवे की सेवा भावना: टीटी जसवंत सिंह ने निभाया कर्तव्य से बढ़कर फर्ज

टीटी जसवंत सिंह की तत्परता से बची यात्री की जान,फोटो
नई दिल्ली:गोंदिया (छत्तीसगढ़) से बिहार जा रही गाड़ी संख्या 15232 में यात्रा कर रहे वैशाली जिला (बिहार) निवासी यात्री कुमोद झा की यात्रा के दौरान अचानक तबीयत गंभीर हो गई। यात्री की हालत बिगड़ते देख ट्रेन में मौजूद ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (टीटी) जसवंत सिंह ने संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए तत्काल स्थिति को संभाला।टीटी जसवंत सिंह ने बिना समय गंवाए मामले की जानकारी उच्च रेलवे अधिकारियों को दी और आगे के स्टेशन पर यात्री के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई। उन्होंने मरीज के परिजनों को भरोसा दिलाया कि घबराने की आवश्यकता नहीं है
बीमार मरीज का ट्रेन में इलाज करते सतना स्टेशन पर डॉक्टर
और आगे स्टेशन पर मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।टीटी की सक्रियता और मानवीय प्रयासों के कारण यात्री को समय पर इलाज मिल सका। इस सराहनीय कार्य के लिए टीटी जसवंत सिंह की यात्रियों और रेलवे अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।उनका यह कदम रेलवे कर्मचारियों की संवेदनशीलता और सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण माना जा रहा है।


