Azamgarh news:अधिवक्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को ले कर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया
The lawyers demonstrated by raising slogans regarding their various demands.

सत्येन्द्र सिंह लालगंज आजमगढ़
लालगंज (आजमगढ़) स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को ले कर मंगलवार को तहसील परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नगेन्द्र सिंह ने बताया कि तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के लिए वाहन स्टैंड व संघ भवन के सामने लगे जर्जर भवन के मलवे को हटाने के लिए उपजिलाधिकारी का ध्यान कई बार आकृष्ट कराया गया।उनके द्वारा बार बार आश्वासन दिए जाने के बाद भी कार्यवाही न होने पर जिलाधिकारी सहित जनपद के अन्य उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया अधिकारियों के निर्देश के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नही हुई जिससे अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है। उपजिलाधिकारी का समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराने के लिए मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रह कर मागों के समर्थन में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया।इसके पूर्व 8 जनवरी को भी प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शन करने में समर बहादुर सिंह, धर्मेश पाठक, कैलाश सिंह,अशोक कुमार अस्थाना, सुनिश कुमार श्रीवास्तव,सुधीर कुमार श्रीवास्तव ,राम स्वारथ, प्रसिद्ध नरायन सिंह, इंद्रभानु चौबे, लल्ले मिश्रा,अंजनी सिंह,देवेंद्र नाथ पाण्डेय, विनय चतुर्वेदी,सन्तोष कुमार सिंह, दयाशंकर सिंह,शिवेंद्र राय,प्रमोद सरोज,नीरज पांडेय, कृष्ण कुमार मोदनवाल,पंकज कुमार सोनकर,अंकुर मिश्रा, मंत्रराज, सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।



