Chhattisgarh news:देशभर में पत्रकारों के अधिकारों की आवाज बने अजय कुमार मिश्रा
अजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पत्रकारिता का सम्मान और अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित

रायपुर/छत्तीसगढ़:
आइडियल पत्रकार संगठन का राष्ट्रीय स्थापना दिवस छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बीमतरा में भव्यता, उत्साह और संगठनात्मक गरिमा के साथ ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ। यह आयोजन न केवल पत्रकारिता जगत के लिए प्रेरणास्रोत बना, बल्कि संगठन की मजबूती और पत्रकार हितों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण भी प्रस्तुत करता नजर आया। कार्यक्रम में प्रदेश सहित देशभर से बड़ी संख्या में पत्रकार, साहित्यकार एवं समाजसेवी शामिल हुए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता एक अत्यंत चुनौतीपूर्ण और जिम्मेदार कार्य है, और इस कठिन दौर में वे सदैव पत्रकारों के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। उनके विचारों ने उपस्थित पत्रकारों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने संगठन को कार्यालय हेतु स्थान उपलब्ध कराने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री से वार्ता का आश्वासन दिया, जिससे संगठन को भविष्य में और अधिक सशक्त मंच मिलने की उम्मीद जगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आइडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार मिश्रा आयोजन के केंद्रबिंदु के रूप में उभरे। अपने ओजस्वी एवं तथ्यपूर्ण अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि आइडियल पत्रकार संगठन केवल एक संस्था नहीं, बल्कि देशभर के पत्रकारों की आवाज है। उन्होंने बताया कि संगठन ने उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में पत्रकारों पर हुई अवैध एवं अन्यायपूर्ण कार्रवाइयों को निरस्त कराते हुए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराई है।राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार मिश्रा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जहां-जहां पत्रकारों पर अन्याय होगा, आइडियल पत्रकार संगठन पूरी ताकत से उनके साथ खड़ा रहेगा। उनका यह संकल्प संगठन की नीतियों और कार्यशैली को मजबूती प्रदान करता है। पत्रकारों के अधिकारों की बुलंद आवाज बनकर उन्होंने संगठन को एक राष्ट्रीय पहचान दिलाई है।कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रभारी श्री आफताब आलम ने संगठन की विचारधारा एवं मांगों को रखते हुए बताया कि आइडियल पत्रकार संगठन देशभर में पत्रकार उत्पीड़न के मामलों की लड़ाई निःशुल्क लड़ता है और वर्तमान में 16 राज्यों में सक्रिय रूप से पत्रकार हितों की रक्षा कर रहा है।
इस अवसर पर मासिक पत्रिका ‘दिव्य छत्तीसगढ़’ का विमोचन, प्रदेश संरक्षक श्री शशांक खरे द्वारा संपादित, मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के करकमलों से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती पूजन से हुआ, वहीं कुसुम नैना द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य ने पूरे वातावरण को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री श्रवण यदु, प्रदेश संरक्षक श्री दिनेश तिवारी, श्री नागेंद्र वर्मा एवं रायपुर इकाई के सभी सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही। इस भव्य आयोजन में लगभग 300 से अधिक पत्रकारों, साहित्यकारों एवं समाजसेवियों की सहभागिता रही।
समारोह में महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नितिन शिंदे, बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सीमा तिवारी, उत्तर प्रदेश प्रदेश प्रवक्ता श्री राहुल पांडे सहित अनेक राष्ट्रीय व प्रादेशिक पदाधिकारियों ने संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी वरिष्ठ पत्रकारों, साहित्यकारों एवं समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। यह आयोजन आइडियल पत्रकार संगठन के इतिहास में पत्रकारों की आवाज को बुलंद करने वाला, सबसे सफल और प्रेरणादायी कार्यक्रमों में से एक सिद्ध हुआ।



