आजमगढ़ में 4056 छात्रवृत्ति आवेदन विद्यालय स्तर पर लंबित, समय से अग्रसारण के आदेश
4056 scholarship applications pending at school level in Azamgarh, orders for timely forwarding

4056 छात्रवृत्ति आवेदन विद्यालय स्तर पर लंबित, समय से अग्रसारण के आदेश
आजमगढ़ 21 जनवरी– जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री चेतन सिंह ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2025-26 पिछड़ी जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति (डिग्री व अन्य कक्षायें) योजनान्तर्गत विद्यालय स्तर से डाटा अग्रसारण की कार्यवाही चल रही है, वर्तमान समय में 4056 छात्रवृत्ति आवेदन पत्र डाटा विद्यालय स्तर पर अग्रसारण हेतु लम्बित है, जबकि शासन द्वारा अग्रसारण की अन्तिम तिथि 27 जनवरी 2026 निर्धारित है। अन्तिम तिथि के समय सर्वर व्यस्त/धीमा हो सकता है। अगामी तिथियों में कई सार्वजनिक अवकाश भी निर्धारित है, ऐसे स्थिति में विद्यालय स्तर पर डाटा पेंडिग रखना उचित नहीं है। विद्यालय स्तर पर डाटा पेंडिग/लम्बित रहने पर शासन/उच्च अधिकारी द्वारा घोर अप्रसन्नता व्यक्त की जा रही है।उक्त सम्बन्ध में जनपद के समस्त दशमोत्तर कक्षाओं (डिग्री व अन्य कक्षायें) की शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि वह बिना अन्तिम तिथि प्रतीक्षा किये विद्यालय स्तर पर लम्बित सभी आवेदन पत्रों का नियमानुसार निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, किन्हीं भी परिस्थतियों में विद्यालय स्तर पर छात्रवृत्ति आवेदन पत्र डाटा लम्बित न रखा जाय। जिन पाठ्यक्रमों में गत वर्ष की वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षा अभी सम्पन्न नहीं हुई है, ऐसे पाठ्यक्रमों के छात्रवृत्ति डाटा विद्यालय स्तर से नियमानुसार निरस्त किये जाने है।



