Azamgarh news:10वें राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर आजमगढ़ जिले को देश का “सर्वाेच्च जिला” घोषित किया गया, भूतपूर्व सैनिकों को मिली राष्ट्रीय पहचान- जिलाधिकारी

Azamgarh News: On the occasion of the 10th National Veterans Day in Azamgarh, Azamgarh district was declared the "highest district" in the country, ex-servicemen received national recognition - District Magistrate

आजमगढ़ 21 जनवरी– सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, कार्यालय आजमगढ़, उत्तर प्रदेश देशभर में सैनिक कल्याण के क्षेत्र में एक अनुकरणीय उदाहरण बनकर उभरा है। दिनांक 14 जनवरी, 2026 को राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित 10वें राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर आजमगढ़ जिले को भारत का “सर्वाेच्च जिला” होने का गौरव प्राप्त हुआ है। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार जनरल उपेंद्र द्विवेदी, परम् विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, थल सेना अध्यक्ष के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया। यह सम्मान जिले में भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण, पुनर्वास एवं उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट और समर्पित कार्यों की राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता है।उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने कहा कि यह पुरस्कार जिला प्रशासन द्वारा भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए क्रियान्वित की गई सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित करने, त्वरित व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने, पेंशन एवं अन्य लाभों के समयबद्ध वितरण, तथा उनके सम्मान एवं गरिमा को सुनिश्चित करने के लिए किए गए समन्वित प्रयासों का परिणाम है। इस राष्ट्रीय सम्मान के लिए उन्होने अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री राहुल विश्वकर्मा तथा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर कुमार राजीव रंजन को बधाई दी तथा भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आजमगढ़ जिला प्रशासन एवं सैनिक कल्याण विभाग भविष्य में भी हमारे राष्ट्रनिर्माताओं की सेवा में इसी प्रकार समर्पित रहने के लिए कटिबद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button