आजमगढ़ में महिला ने 30 घंटे तक खुद को कमरे में किया बंद, पुलिस ने तोड़वाया दरवाजा

Azamgarh woman locks herself in room for 30 hours, police break down door

आजमगढ़:महिला ने खुद को 30 घंटे तक कमरे में बंद किया पति-सास को अनहोनी की आशंका, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकालाअतरौलिया बाजार में एक महिला ने खुद को 30 घंटे से अधिक समय तक कमरे में बंद रखा। परिवार को किसी अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर महिला को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।यह घटना अतरौलिया बाजार के मनोज मद्धेशिया के घर में हुई। उनकी पत्नी खुशी मद्धेशिया 20 जनवरी को 12 दिन बाद अपने मायके से लौटी थीं। घर आने के बाद उन्होंने खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया था।शुरुआत में सास और पति ने सोचा कि खुशी की तबीयत खराब होगी। हालांकि, जब बुधवार शाम 6 बजे तक कमरा नहीं खुला और अंदर से कोई हलचल नहीं हुई, तो परिवार को किसी अनहोनी का डर सताने लगा। पति मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने दरवाजा खोलने के कई प्रयास किए, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।इसके बाद मनोज ने खुशी के भाइयों को घटना की जानकारी दी। पड़ोसियों ने 112 नंबर और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही अतरौलिया थाना अध्यक्ष देवेंद्र नाथ दुबे मौके पर पहुंचे।पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरा खोला तो खुशी अपने बिस्तर पर लेटी मिलीं। पानी के कुछ छींटे पड़ते ही वह होश में आ गईं। पुलिस ने अपनी मौजूदगी में एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें अस्पताल भिजवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button