Azamgarh news:गलत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने मचाया कहर, बाइक सवार घायल, दुकानों को लाखों का नुकसान

Azamgarh news: Scorpio coming from the wrong direction wreaked havoc, bike rider injured, shops suffered losses worth lakhs.

अतरौलिया/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सौ शैय्या अस्पताल के समीप बीती रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की लापरवाही से बड़ा सड़क हादसा हो गया। गलत दिशा (रॉन्ग साइड) से आ रही स्कॉर्पियो ने सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि सड़क किनारे स्थित दुकानों को भी लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो फैजाबाद की ओर से आजमगढ़ की दिशा में जा रही थी। सौ शैय्या अस्पताल के पास पहुंचने पर चालक ने अचानक वाहन मोड़ दिया और पुनः उसी दिशा में गलत साइड से चलने लगा। इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार युवक इसकी चपेट में आ गए।टक्कर के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे ब्लॉक के पास स्थित गड्ढे में जा गिरी और सड़क किनारे बनी दुकानों से टकरा गई। इससे दुकानों में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया और दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।हादसे में घायल योगेंद्र यादव निवासी बसई, जहांगीरगंज और चंद्रप्रकाश निवासी खालिसपुर, अतरौलिया को स्थानीय लोगों और 112 पुलिस की सहायता से तत्काल सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। पुलिस द्वारा मामले की विधिक जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि चालक ने गलत दिशा में वाहन न चलाया होता, तो यह हादसा टल सकता था।घटना में पीड़ित दुकानदार मनोज कुमार निवासी लोहरा ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ से दस बजे के बीच उन्हें फोन के माध्यम से सूचना मिली कि उनकी दुकान क्षतिग्रस्त हो गई है। उनकी दुकान में रखे दो प्रिंटर, सीपीयू, बैटरी, इन्वर्टर, कुर्सियां, बेंच, लैपटॉप और काउंटर पूरी तरह नष्ट हो गए, जिससे करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।वहीं पत्थर और नेमप्लेट व्यवसायी अफीम अहमद निवासी निजामाबाद ने बताया कि उनकी दुकान पूरी तरह तहस-नहस हो गई है, जिससे करीब सवा लाख रुपये की क्षति हुई है। पीड़ितों को पुलिस ने नुकसान का विवरण देने के लिए थाने बुलाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button