Azamgarh news:तीन दिन से लापता ऑटो चालक का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Azamgarh news: Body of auto driver missing for three days found, family alleges murder

अतरौलिया/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। ग्राम धौरहरा निवासी लगभग 41 वर्षीय ऑटो चालक सुबोध सिंह, जो पिछले तीन दिनों से लापता थे, उनका शव शुक्रवार सुबह मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बिजरवा गांव के पास बरामद हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुँचते ही कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मृतक सुबोध सिंह 21 जनवरी बुधवार की सुबह करीब 9 बजे अपने घर से ऑटो लेकर निकले थे। परिजनों के अनुसार, शाम को उनकी आखिरी बार बात हुई थी, जिसके बाद से उनका फोन बंद आने लगा। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने अतरौलिया थाने में वृहस्पति वार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज सुबह उनके शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मृतक की पत्नी सुमन सिंह और बच्चों ने परिवार के ही कुछ सदस्यों पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि सुबोध सिंह को पहले से ही धमकियाँ मिल रही थीं। पत्नी ने अपने देवर सुशील सिंह और देवरानी सुनीता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हीं लोगों ने सुबोध की हत्या करवाई है। मृतक की बेटे समर प्रताप ने बताया कि २१ जनवरी की शाम ५:५० पर जब अंतिम बार बात हुई, तो पिता सुबोध सिंह काफी घबराए हुए थे और उनके आसपास कई लोगों के होने का शोर सुनाई दे रहा था।मृतक अपने पीछे पत्नी, तीन बेटियां छाया,डिम्पल, मनी और एक छोटा बेटा समर प्रताप छोड़ गए हैं। परिवार का पालन-पोषण सुबोध ही करते थे। अब परिवार के सामने भविष्य का संकट खड़ा हो गया है। बच्चों ने रोते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। मौके पर परिजनों को सान्तवना देने के लिए थाना अध्यक्ष देवेंद्र नाथ दुबे समेत अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए थे। हालांकि पुलिस हर पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button