आजमगढ़:3 किलो 500 ग्राम गाँजा के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
आजमगढ़:पवई थाना के मित्तूपुर चौकी प्रभारी उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार को सोमवार को सूचना मिली कि 01 व्यक्ति झोले में गांजा के साथ भिटौरा मोड पर मौजूद है। इस सूचना पर उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार द्वारा भिटौरा मोड़ से अभियुक्त सुहेल कुरैशी पुत्र कुद्दुश कुरैशी निवासी ग्राम बिन्दवल थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ को 3.500 किग्रा गांजा के साथ सुबह लगभग 09.07 बजे गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 01/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।