MauNess:दोहरीघाट पुलिस ने अंतर्जनपदीय ठगी के शातिर अभियुक्त को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार
घोसी।दोहरीघाटम। एसपी इलामारनजी के निर्देशन पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दोहरीघाट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने अंतरजनपदीय ठगी व चोरी के एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सात महंगे कैमरे तथा घटना में प्रयुक्त एक टाटा नेक्सन कार बरामद की है।
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक मऊ एवं क्षेत्राधिकारी घोसी के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम कस्बा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई।
मु0अ0सं0 12/2026 धारा 316(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त अर्पित मिश्रा पुत्र विनोद मिश्रा अपने गोरखपुर स्थित आवास पर मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बताए गए पते पर दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त की निशानदेही पर 22 जनवरी 2026 को नई बाजार अंडरपास से ठगी/चोरी किए गए कैमरे बरामद किए गए। अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
बरामद कैमरों में एक कोडक (Kodak), चार निकॉन (Nikon), एक फ्यूजी फिल्म (Fuji Film) तथा एक कैनन कैमरा शामिल है। इसके अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त एक टाटा नेक्सन कार भी पुलिस ने बरामद की है।
गिरफ्तार अभियुक्त अर्पित मिश्रा पुत्र विनोद मिश्रा निवासी 99-सी, दुर्गा मंदिर, जगन्नाथ पुरी पश्चिम गली, बेतियाहाता, थाना कोतवाली, जनपद गोरखपुर का रहने वाला है। इस मामले में अमन कुमार शर्मा पुत्र रजनीकांत, निवासी छोटे काजीपुर, थाना कोतवाली, जनपद गोरखपुर वांछित चल रहा है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त अर्पित मिश्रा का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके विरुद्ध गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज एवं बस्ती जनपदों में लूट, चोरी, ठगी सहित बीएनएस की विभिन्न धाराओं में कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी टीम में एसएचओ संजय त्रिपाठी,एसआई पंकज यादव, कांस्टेबल संजीव कुमार सिंह तथा कांस्टेबल परमेश्वर मिश्रा शामिल रहे।



