Azamgarh news:सवा करोड़ गायत्री महामंत्र जाप का महा अनुष्ठान संपन्न, तीन दिवसीय 11 कुंडी महायज्ञ का हुआ भव्य समापन
Azamgarh news: The grand ritual of chanting 1.25 crore Gayatri Mahamantra concluded, the three-day 11 Kundi Mahayagna concluded with great pomp.

Azamgarh news:
आजमगढ़।जन्म शताब्दी वर्ष के महा पर्व के पावन अवसर पर 21 जनवरी 2026 से 23 जनवरी 2026 तक आयोजित सवा करोड़ गायत्री महामंत्र जाप का महा अनुष्ठान पूर्ण श्रद्धा, भक्ति और विधि-विधान के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर तीन दिवसीय 11 कुंडी महायज्ञ, पावन प्रज्ञा पुराण कथा, गायत्री महायज्ञ एवं दीप यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।कार्यक्रम के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण, हवन-पूजन एवं यज्ञ आहुतियों से संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत रहा। प्रज्ञा पुराण कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को सदाचार, आत्मशुद्धि एवं मानव कल्याण का संदेश दिया गया।समापन अवसर पर आयोजित दीप यज्ञ में सैकड़ों दीप प्रज्ज्वलित किए गए, जिससे पूरा परिसर दिव्य प्रकाश से जगमगा उठा। श्रद्धालुओं ने राष्ट्र, समाज एवं विश्व कल्याण की कामना के साथ आहुतियाँ अर्पित कीं।आयोजकों ने बताया कि यह महा अनुष्ठान गायत्री परिवार की परंपराओं के अनुरूप समाज में आध्यात्मिक चेतना जागृत करने तथा सकारात्मक ऊर्जा के संचार के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं ने आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन, शांति एवं भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। अंत में प्रसाद वितरण के साथ तीन दिवसीय महा अनुष्ठान का विधिवत समापन किया गया।उमेश यादव बलजोरी यादव, रामजतन यादव, शिव सहाय लाल, गुड्डू, हरिकेश गौड़, दुर्गा देवी, देवनाथ पांडे, सर्वेश पांडे, सुभाष यादव, अखिलेश यादव आदि लोग मौजूद रहे



