UP news:महिला सिपाही विमलेश पाल की हत्या का खुलासा,पति और पुलिस कॉन्स्टेबल गिरफ्तार
Murder of female constable Vimlesh Pal solved, husband and police constable arrested

बाराबंकी में महिला सिपाही विमलेश पाल की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड को किसी और ने नहीं बल्कि मृतका के पति और पुलिस कॉन्स्टेबल इंद्रेश मौर्य ने अंजाम दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।बताया जा रहा है कि विमलेश पाल और इंद्रेश मौर्य के बीच पहले से करीबी संबंध थे और दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। हालांकि, इंद्रेश विमलेश को पत्नी के रूप में सामाजिक रूप से स्वीकार नहीं करना चाहता था, जबकि विमलेश इस रिश्ते को सार्वजनिक करना चाहती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच लगातार विवाद हो रहा था।पुलिस के मुताबिक, बुधवार को मसौली थाना क्षेत्र के एक खेत में विमलेश पाल का शव मिलने से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। जांच में सामने आया है कि हरदोई में तैनात कॉन्स्टेबल इंद्रेश मौर्य ही हत्या का जिम्मेदार है।पुलिस का दावा है कि आरोपी ने पहले विमलेश का गला घोंटकर उसे अधमरा किया, फिर कार के पाने से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी ने विमलेश के नाम पर 5-5 लाख रुपये के दो लोन ले रखे थे। दोनों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर भी विवाद चल रहा था। इंद्रेश बार-बार बाराबंकी आकर विमलेश से मुलाकात करता था।गौरतलब है कि विमलेश पाल ने वर्ष 2024 में इंद्रेश मौर्य के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था, जो बाद में आपसी समझौते के बाद समाप्त हो गया था।फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।



