Gazipur News: अफजाल अंसारी के आरोपों पर भाजपा नेता प्रमोद वर्मा का पलटवार, बोले– मनोज सिन्हा गाजीपुर के कोहिनूर हीरा
Ghazipur news: BJP leader Pramod Verma counterattacked Afzal Ansari's allegations, saying – Manoj Sinha is the Kohinoor diamond of Ghazipur.
Gazipur News:
स्थानीय जखनिया/गाजीपुर।
सोशल मीडिया पर सांसद अफजाल अंसारी द्वारा पूर्व सांसद एवं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के विकास कार्यों पर लगातार सवाल उठाए जाने को लेकर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अफजाल अंसारी द्वारा की जा रही तुलना पूरी तरह से भ्रामक और तथ्यों से परे है।
प्रमोद वर्मा ने कहा कि अफजाल अंसारी के परिवार में जितने भी लोग सांसद और विधायक रहे हैं—चाहे मुख्तार अंसारी हों, सिगबतुल्लाह अंसारी हों, मन्नू अंसारी हों, अब्बास अंसारी हों या स्वयं अफजाल अंसारी—इन सभी ने मिलकर जितना काम किया है, वह मनोज सिन्हा द्वारा किए गए विकास कार्यों के सामने ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।
उन्होंने कहा कि मनोज सिन्हा ने वर्ष 2014 से 2019 तक सांसद एवं रेल राज्य मंत्री रहते हुए गाजीपुर जनपद में ऐतिहासिक विकास कार्य किए। आजादी के बाद से 2014 तक गाजीपुर में जितना विकास नहीं हुआ था, उससे कहीं अधिक विकास कार्य मनोज सिन्हा के कार्यकाल में हुए। गाजीपुर को फोरलेन से जोड़ना, गाजीपुर रेलवे स्टेशन से विभिन्न शहरों के लिए ट्रेनों का संचालन, स्टेशन का सुंदरीकरण, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना, मेडिकल कॉलेज की नींव, हर गांव तक बिजली पहुंचाना, जखनिया में बन रहा 124डी नेशनल हाईवे तथा जनपद के सभी रेलवे स्टेशनों का विद्युतीकरण, नवीनीकरण और सुंदरीकरण प्रमुख उपलब्धियों में शामिल हैं।
प्रमोद वर्मा ने यह भी कहा कि गाजीपुर जनपद का लगभग 50 वर्षों पुराना सपना—ताड़ीघाट-गाजीपुर रेलवे पुल—जिसे पूर्व सांसद विश्वनाथ गहमरी ने देखा था, उस महत्वाकांक्षी परियोजना को भी मनोज सिन्हा ने साकार किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि मनोज सिन्हा ने जनपद में जितने शौचालयों का निर्माण कराया है, उतनी विकास निधि भी सांसद अफजाल अंसारी अपने पूरे कार्यकाल में खर्च नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि दूसरों के कार्यों पर टिप्पणी करने से पहले अफजाल अंसारी को अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों का सार्वजनिक विवरण देना चाहिए।
प्रमोद वर्मा ने कहा कि मनोज सिन्हा गाजीपुर के लिए कोहिनूर हीरा हैं, जो जहां भी रहते हैं, वहां विकास की अमिट छाप छोड़ते हैं। उन्होंने अफजाल अंसारी को जम्मू-कश्मीर जाकर वहां आए सकारात्मक बदलावों को देखने की सलाह दी, ताकि उन्हें यह समझ आ सके कि वे किस व्यक्ति के विकास कार्यों पर अनावश्यक टिप्पणी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मनोज सिन्हा सूर्य के समान चमकते हुए, बेदाग जनप्रतिनिधि हैं, जिन्होंने अपनी पहचान और ख्याति अपने कार्यों के बल पर बनाई है ।



