Azamgarh Today News

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
रेनबो नेशनल स्कूल में आयोजित हुई वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी, विद्यार्थियों की प्रतिभा ने मोहा मन
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज स्थित रेनबो नेशनल स्कूल में रविवार को वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच देखने को मिली। कार्यक्रम में एसडीएम सदर श्री नरेंद्र गंगवार, एडीएम एफ/आर श्री गंभीर सिंह तथा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री अखिलेश कुमार मिश्रा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों की सराहना की।
100 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए आकर्षक मॉडल
इस विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी में विशेष रूप से
सड़क सुरक्षा
सौरमंडल
पर्यावरण संरक्षण
स्मार्ट सिटी एवं सौर ऊर्जा
वनों के प्रकार
ऋतुओं के प्रकार
कंप्यूटर मॉडल
जैसे विषयों पर आधारित मॉडल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने।प्रदर्शनी को और भी खास बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था, जिससे बच्चों का उत्साह और आत्मविश्वास और अधिक बढ़ा।
अतिथियों ने विद्यार्थियों की जमकर की सराहना
अपने संबोधन में एसडीएम सदर श्री नरेंद्र गंगवार ने कहा कि इस प्रकार की विज्ञान प्रदर्शनियाँ बच्चों में नवाचार, तार्किक सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करती हैं, जो उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।
एडीएम एफ/आर श्री गंभीर सिंह ने विद्यार्थियों को निरंतर अध्ययन और प्रयोग के माध्यम से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और कहा कि परिश्रम व जिज्ञासा ही सफलता की कुंजी है।
वहीं प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री अखिलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि विज्ञान देश के विकास की आधारशिला है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे विज्ञान को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं और नई खोजों के प्रति उत्सुक रहें। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी ने विद्यार्थियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो केवल सही मार्गदर्शन और अवसर की। उन्होंने विद्यार्थियों को हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी और कहा कि आज का युग इनोवेशन का युग है, जहां नए विचारों को बढ़ावा दिया जा रहा है और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने विज्ञान के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी आधुनिक खोजों को प्रोत्साहित करने पर बल दिया।
कार्यक्रम बना प्रेरणा का स्रोत
कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों और उपस्थित लोगों ने विद्यालय द्वारा किए गए इस प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।



