Azamgarh News: वर्मा श्यामदुलारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के रौनापार क्षेत्र अंतर्गत वर्मा श्यामदुलारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रांगण में सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में किया गया। पूरा परिसर तिरंगे की छटा और राष्ट्रप्रेम की भावना से सराबोर दिखाई दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संस्थापक श्री ओमप्रकाश वर्मा, प्रबंध निदेशक श्री सुशील वर्मा एवं श्री सुनील वर्मा, निदेशक श्री अमित वर्मा तथा मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आजमगढ़ के विभाग प्रचारक एवं भाजपा नेता श्री संतोष सिंह ‘टीपू’ द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ वातावरण देशभक्ति की भावना से गूंज उठा और उपस्थित जनसमूह ने तिरंगे को नमन किया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, समूह नृत्य एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और समर्पण की भावना स्पष्ट रूप से झलक रही थी, जिसे अतिथियों एवं अभिभावकों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर भाजपा नेता श्री राजबहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष श्री वीरेंद्र पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री शिवकुमार मौर्य, संस्था के प्राचार्य डॉ. अवध बिहारी सिंह, प्रधानाचार्य मनोज शर्मा, राजेंद्र राम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार के शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।
समारोह का समापन राष्ट्रभक्ति के नारों और प्रेरणादायी संदेशों के साथ हुआ।



