Azamgarh News: सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत के घर लाखों की चोरी छत के रास्ते घुसे चोर, कुंडी काटकर उड़ाए जेवर व नकदी।

आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम मडोही में बीती रात अज्ञात चोरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी के घर लाखों रुपये के स्वर्णाभूषण व नकदी चोरी कर ली। घटना के समय घर मे मौजूद परिवार घर में सो रहा था, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम मडोही निवासी सेवानिवृत्त एडीओ (पंचायत) हरिराम पुत्र दसई के परिवारजन रात में भोजन के बाद सो गए थे। इसी दौरान चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और छत पर बने कमरे के दरवाजे की कुंडी काटकर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने अलमारी व बक्सों को खंगालते हुए कीमती सामान समेट लिया।
घटना की जानकारी सुबह करीब चार बजे तब हुई जब हरिराम के पुत्र टहलने के लिए उठे। उन्होंने देखा कि उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है। किसी तरह पिता को फोन कर दरवाजा खुलवाया गया। इसके बाद दूसरे कमरे में ताला टूटा मिला और सारा सामान बिखरा पड़ा था।
पीड़ित की बहू पूजा ने बताया कि चोर सोने का हार, झाला, मांग टीका, मंगलसूत्र, नथिया, दो अंगूठी, दो सोने की चेन, नाक की कील के अलावा चांदी की पायल, करधन तथा करीब 30 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए हैं। चोरी गए सामान की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। सूचना मिलते ही यूपी 112 व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष देवेंद्र दुबे ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के लिए टीम गठित की गई है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। हालांकि घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में सुरक्षा को लेकर लोगों में चिंता देखी जा रही है, क्योंकि क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थम नहीं रहा है।



