Azamgarh News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टला बड़ा हादसा टला,टायर फटने से कार अनियंत्रित, दंपति बाल-बाल बचे

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। किलोमीटर संख्या 288 पर लखनऊ की ओर से कोलकाता जा रहे एक दंपति की कार अचानक अनियंत्रित हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार का अगला टायर तेज गति के दौरान फट गया, जिससे वाहन संतुलन खो बैठा और डिवाइडर से टकराते हुए रेलिंग में जा भिड़ा। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के तीन टायर और रिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए तथा वाहन का अगला हिस्सा भी काफी टूट-फूट गया।
हादसे में कार सवार पति-पत्नी को गंभीर चोट नहीं आई, जो कि राहत की बात रही। कार चला रहे रोहन सिंह ने बताया कि वे मूल रूप से कोलकाता के निवासी हैं। वे किसी पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने वाराणसी आए थे। इसके बाद उन्होंने लखनऊ और अयोध्या का भ्रमण किया और सोमवार को अयोध्या से वापस कोलकाता लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 288 पर पहुंची, अचानक आगे का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए रेलिंग में जा घुसी।
घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा (एक्सप्रेसवे सुरक्षा) के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और दंपति का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सौभाग्यवश दोनों को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई, हालांकि हादसे के बाद दोनों काफी घबराए हुए थे।
बाद में क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को हटाकर नजदीकी मैकेनिक के पास पहुंचाया गया। इस घटना के बाद एक बार फिर एक्सप्रेसवे पर तेज गति और वाहन की नियमित जांच की आवश्यकता पर सवाल खड़े हो गए हैं।



