अमरावती:राजवीर संघटन को मिली फिर बड़ी सफलता

चपरासीपुरा के यातायात सिग्नल हुए शुरू सीसीटीवी कैमरे भी लगे,, पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी की अपील पर राजवीर संघटना की आर्थिक सहायता से चपरासीपुरा सिग्नल पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे,,,पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी , पुलिस उपयुक्त सागर पाटिल एवं फ्रेजरपूरा के थानेदार गोरखनाथ जाधव ने निभाया अपना वादा,,,, पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी एवं उपयुक्त सागर पाटिल ने सीसीटीवी कैमरे का किया उद्घाटन,,,,,

अचलपुर जिला अमरावती महाराष्ट्र से सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट,

अमरावती: -राजवीर जनहित संघटना जनता के हित में लगातार कदम पर कदम बढ़ाता जा रहा है इसी तर्ज पर पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी की शहर वासियों से सीसीटीवी कैमरा यातायात सिगनलों पर लगाने की अपील के मध्य नजर राजवीर संघटना ने भी पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी की शहर वासियों के हित में की गई अपील का सम्मान करते हुए चपरासीपुरा यातायात सिग्नल पर राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू ने आर्थिक सहायता करते हुए 4 सीसीटीवी कैमरे चपरासीपुरा यातायात सिग्नल पर लगाने का आदेश अपने कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को दिया था जिसमें चपरासीपुरा यातायात सिग्नल पर चार सीसीटीवी कैमरे जनता के हित में लगाए गए हैं इतना ही नहीं तो गत दिनों पूर्व राजवीर संघटना ने पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी को चपरासीपुरा कैंप चौक के यातायात सिग्नल शुरू करवाने एवं यातायात पुलिस कर्मचारियों को तैनात करने वाला निवेदन सोप था जिसमें पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी ने राजवीर संघटन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही चपरासीपुरा कैंप चौक के यातायात सिग्नल जनता के हित में शुरू किए जाएंगे जिस पर पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी ने अपना वादा पूरा किया इस समय पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी ने तथा पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल ने चर्चा दौरान राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू से चपरासीपुरा यातायात सिग्नल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात जनता की हित में कही थी इस बात को गंभीरता से लेते हुए रहमत खान ने चपरासीपुरा कैंप चौक पर यातायात सिग्नल के पोल से 4 सीसीटीवी कैमरे पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी उपयुक्त सागर पाटिल एवं फ्रेजरपूरा के थानेदार गोरखनाथ जाधव के प्रयासों से लगाएं गए हैं सीसीटीवी कैमरा का उद्घाटन पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी पुलिस उपयुक्त सागर पाटिल के शुभ हाथों से किया गया इसके अलावा पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल एवं फ्रेजरपूरा के थानेदार गोरखनाथ जाधव ने जनता के हित में चपरासीपुरा कैंप चौक के यातायात सिग्नल शुरू करवरकर अपने कर्तव्य दक्षता का परिचय दिया है वही राजवीर संघटना ने भी जनता के हित में कदम बढ़ाते हुए सीसीटीवी कैमरे अपने आर्थिक सहायता से लगवा कर जनहित का परिचय दिया है इस कार्य से जनता में खुशी की लहर देखी जा रही है पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी एवं राजवीर संघटना द्वारा किए गए जनहित के इस कार्य को देख जनता में पुलिस के प्रति एवं राजवीर संघटना के लिए भूरी भूरी प्रशंसा भी की जा रही है इस समय शहर उपाध्यक्ष मोबीन खान, अब्दुल राजिक, बरकत खान, अफसर भाई, निलेश इंगले, शेख फैजल, अब्दुल सलमान, अजीम खान, अब्दुल आमीन, मोहम्मद समीर, शेख मोहसिन, मोहम्मद शादाब, फैजान अली, शेख तौसीफ, मोहम्मद फैज, दानिश अली, एहसान अली, पवन सोनोने, अब्दुल सलाम, शेख रेहान, शेख तनवीर, शेर खान कुरेशी, विक्की भाई (आर जे मेडिकल वाले) के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के अलावा चपरासीपुरा प्रभाग के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button