आजमगढ़:विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रिपोर्ट: रिंकू चौहान
ठेकमा/आजमगढ़:विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का हुआ आयोजन, विकास खंड ठेकमा में शासन के निर्देश के क्रम में प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने एवं इस दिशा में नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूक करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन दिनांक 24 नवम्बर से किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड ठेकमा के 5 जनवरी को प्रथम पाली में ग्राम पंचायत महुआरी में वैन भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसी के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ के बारे में बताया गया।
कैम्प लगाकर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में ड्रोन को उड़ाकर दिखाया गया और उससे होने वाले फायदा को भी बताया गया।इस अवसर पर प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह ,एडीओ पंचायत जय प्रकाश सिंह,ग्राम प्रधान कमलेश सरोज, रोजगार सेवक दिलीप कुमार, बीजेपी नेता पंकज मोहन सोनकर, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रमोद राय, आईटी संयोजक विकास गिरी,समस्त विभाग के कर्मचारी गण व ग्रामीण उपस्थित रहें।