Jaunpur news:नही रहे हाजी अय्यूब अंसारी शिक्षा जगत में अपने योगदान के लिए पहचान रखने वाले
रिपोर्ट-शमीम
भदोही ।जिले के प्रसिद्ध कारोबारी और भदोही में शिक्षा जगत में अपने योगदान के लिए अपनी पहचान रखने वाले भदोही में लड़कियों के लिए पहले पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज फलाहे उम्मत कॉलेज की स्थापना करने वाले बच्चो के लिये एडवांस स्टडी इंगलिश मीडियम मदर हलीमा स्कूल व मदरसा इसलामिया जैसे भदोही के स्कूल के संस्थापक और एक्सेल हॉस्पिटल के संस्थापक भदोही के सर सैयद के रूप में पहचान रखने वाले शिक्षा के लिए हमेशा अपनी ऊँची सोच रखने वाले लोगों को अपने अलग तरीक़े से बिना पहचान बताये आर्थिक मदद पहुँचाने वाले हाजी अय्यूब अंसारी साहब का इंतेकाल हो गया।
उनकी मिट्टी में भदोही के इलावा आस पास के शहरों से हज़ारो लोग शामिल हुए और साथ साथ भारी संख्या में भदोही के हॉस्पिटल संचालक क़ालीन निर्यातक राजनीतिक हस्तियों समाजसेवी पत्रकार प्रशासनिक अधिकारी और मज़दूर पहुँचे और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।भदोही वसियों के लिए ये एक अपूरणीय क्षति है।हाजी अय्यूब अंसारी साहब हमेशा भदोही वसियों के दिलों में एक एक आदर्श बन कर रहेंगे और उनका व्यक्तित्व सभी ले लिये प्रेरणा रहेगा।अल्लाह उनकी रूह को जन्नत उल फ़िरदौस में ऊँचा मक़ाम अता करे और सभी परिवार वालों को हिम्मत दे और उनके किए गए काम को पूरा करने का ताक़त दे।