बुरहानपुर:घर-घर पहुंचेगा राम मंदिर का निमंत्रण, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए पूजित अक्षत की निकाली गई शोभायात्रा

बुरहानपुर के लालबाग में प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या से आए पूजित अक्षत की निकाली गई शोभायात्रा
लक्ष्मी माता मंदिर से होते हुए गोपाल नगर सप्तश्रृंगी माता मंदिर,कमला नगर,लेबर कालोनी से होते हुए श्री गणेश मंदिर में समाप्त हुई
शोभायात्रा में संत महंत महिलाओं पुरुष एवं बच्चे बड़ी संख्या में सामिल हुए डी जे डोल और जे राम जे जे राम की धुन में भक्तगण विलीन रहे शोभायात्रा में संत महंत,प्रतिनिधि,समाज सेवी,हिंदू परिषद गण और बहुत से भक्त गण उपस्थित थे।प्रतिनिधियों को पूजित अक्षत सौंपे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारी सनातन प्रतिष्ठा की पुर्नस्थापना का अवसर है सभी वर्ग के लोग इन पूजित अक्षतों के माध्यम से इस अवसर का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित हैं। 22 जनवरी को सभी लोग अपने घरों मंदिरों और देवस्थानों पर उस दिन उत्सव मनाकर माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान के अनुसार श्रीराम जी की ज्योति जलाकर दीपावली मनाई जाएगी

