Mumbai news:१०८ पंडितों,रामभक्तों और कारसेवकों को चांदिवली विधानसभा में भगवान श्री राम और माता सीता की मूर्ति दी जाएगी

रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
मुंबई:देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा अयोध्या में २२ जनवरी २०२४ को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। आंनद के इस अवसर भारतीय जनता पार्टी उत्तर मध्य मुंबई जिला के चांदिवली विधानसभा में
रविवार १४ जनवरी की सुबह 8 बजे से साढ़े दस बजे के तक भारतीय जनता पार्टी जनसंपर्क कार्यालय, पंच रत्न हाउसिंग सोसायटी, असल्फा, घाटकोपर (प.) में
१००८ भगवान श्री राम और मां जानकी की मूर्ति को भगवान राम की सेवा करनेवाले १०८ पंडितों सहित कारसेवकों और रामभक्तों को दिया जाएगा। इस पावन अवसर पर बुजुर्गों, महिलाओं और भजन मंडल के सदस्यों को भाजपा की लोकप्रिय सांसद पूनम ताई महाजन और भाजपा मुंबई महासचिव संजय उपाध्याय के करकमलों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर महिलाओ के लिये हल्दी कुंकू समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन रामभक्त – शुभ्रांशु दीक्षित की ओर से किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button