गाजीपुर:स्वयं सेवकों द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए घर घर जाकर दिये अक्षत निमंत्रण पत्र
रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
जखनिया/गाजीपुर ।जखनिया तहसील अंतर्गत स्थानीय बाजार में आज महावीर प्रभात शाखा खंड जखनिया के स्वयंसेवक द्वारा घर-घर अक्षत निमंत्रण पत्र वितरण किया गया ।इस कार्यक्रम में खण्ड प्रचारक आदर्श जी द्वारा पुरे जखनियां बाजार में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में हर घर जा कर अक्षत और निमंत्रण पत्र दे कर लोगों से अपील किया की आप लोग 22 जनवरी को अपने घरों को दीप जलाकर दिपावली की तरह धुम धाम से मनाए इस मौके पर बंधुवर सिंह , प्रिन्स कुमार आजाद अजीत , मुरलीधर ,ओमकश ,निलेश , विशाल सिह ,आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।