आजमगढ़:22 जनवरी को बंद रहेगी मांस मदिरा की दुकान,खुली दुकान होगी कार्रवाई
अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी को आजमगढ़ जिले की सभी मांस एवं मंदिरा की दुकानें बंद रहेंगी।जिला प्रशासन की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है।,
आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में 22 जनवरी को सभी मुर्गा मीट व शराब की दुकान बंद रहेगी लेकिन उसके एक दिन पूर्व ही शराब की दुकानों पर भीड़ काफ़ी देखने को मिली। 22 जनवरी के तैयारी के लिए भी शराबी एक दिन पूर्व मुस्तैद होकर आपने 22 जनवरी के लिए कोटा पूर्ण करने के लिए व्यवस्था कर लिए शराब की दुकानों पर जमा होकर अपना व्यवस्था करने में लगे हुए ।बताते चलेकि 22 जनवरी के दिन सभी शराब की दुकान बंद रहेगी।जिसके तैयारी के लिए गंभीरपुर थाना पुलिस पुलिस मुस्तैद है, रविवार को थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में घूम-घूम कर लाउडस्पीकर से प्रचार किया गया कि 22 जनवरी को कोई भी मदिरा, शराब व मुर्गा मीट की दुकान नहीं खुलेगी जो भी शराब वह मीट की दुकान खुली पाई गई तथा जो भी दुकान पर खरीदते हुए पाया गया दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी लेकिन अपने जुगाड़ में शराबी एक दिन पूर्व ही लग गए यह कहावत चरितार्थ हो गई कि तू डाल-डाल ,मैं पात पात।