अमरावती:अचलपुर में प्राणप्रतिष्ठा समारोह में हिंदू मुस्लिम एकता की झलक दिखी
अचलपुर बिलनपुर परिसर में प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव रैली के बीच में जब मैयत पहुंची तो एक पल का सन्नाटा छा गया था
अचलपुर पोलिस प्रशासन ने की प्रशंसा
अचलपुर से संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट,
अचलपुर, देशभर में सोमवार का दिन दीपावली से काम नहीं था इसलिए लोग खुशी से झूम रहे थे लेकिन मुस्लिम समुदाय के पत्रकार मोहम्मद अजहरुद्दीन की मां का निधन हो गया और उनके शव यात्रा शाम करीब 7:00 बजे अचलपुर टक्कर चौक झंडा चौक से निकलने वाली थी बिलनपूरा खिड़की गेट से दरगाह की ओर मैयत जा रहि थी लेकिन उस ही समय टक्कर चौक पर मिठाई बांटी जा रही थी और पटाखे फोड़े जाने वाले थे लेकिन मैयत के आने पर टक्कर चौक के युवाओं ने रास्ता दिया जिससे कुछ समय के लिए कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया समय आगे खिड़की गेट के पास एक रैली थी भगवा माहौल का और लोगों की भारी भीड़ जमा थी लेकिन जैसे ही मैयत वहां से गुजर रही थी सभी लोग शांत हो गए और कार्यक्रम खत्म कर दिया गया, मैयत को रास्ता दिया गया इस वक्त अचलपुर शहर के थाने के थानेदार पोलिस अधिकारी सुरेंद्र बेलखेडे अपने थाने में तैनात थे और वह नजरा कैमरे में कैद हो गया पोलिस महकमे में मुस्लिम और हिंदू भाइयों की इस एकता की चर्चा होने लगी, चुके बड़ी सभाओ और छोटी सभाओ के सभी सायंकालीन कार्यक्रम मैयत के जाने तक बंद कर दिए गए थे इसलिए अचलपुर में हिंदू भाइयों के इस कार्य की सराहना होने लगी है पोलिस निरीक्षक सुरेंद्र बेलखेड़े,डीबी स्कॉर्ट के पुरुषोत्तम बावनेर ,ने हिंदू मुस्लिम भाईचारे की सराहना करते हुए अचलपुर शांतता समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया अचलपुर पोलिस स्टेशन के थानेदार सुरेंद्र बेलखेड़े पुरुषोत्तम बावनेर, श्रीकांत बाग नितिन कमंठे, सिद्धार्थ वानखड़े ,प्यारेलाल जमुनकर, जमील अहमद ने अहम भूमिका निभाई।