अमरावती:अचलपुर तालुका स्तरीय शालाओ का क्रीडा स्पर्धा व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन जबरदस्त सफल रहा
परतवाड़ा जि ,प , उर्दू मिडिल शाला के नेहरू मैदान पर २३,२४ जनवरी२०२४,को अचलपुर तालुका स्तर पर दो दिवसीय स्पर्धा का आयोजन हुआ संपन्न
अचलपुर प्रतिनिधि सैयद गनी की रिपोर्ट,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
(परतवाड़ा)
दिनांक २३,२४ जनवरी को परतवाड़ा जिला परिषद उर्दू मिडिल स्कूल के नेहरू मैदान में जिला परिषद शालाओं का तालुका स्तर पर क्रीडा स्पर्धा व सांस्कृतिक महोत्सव( विद्यार्थियों ) का दो दिवसीय स्पर्धा काआयोजन किया गया था इस स्पर्धा में वॉलीबॉल प्रथम क्रमांक से विजेता हांलीबॉल की टीम जिला परिषद उर्दू स्कूल पथरोट को प्राप्त हुआ , जनरल चैंपियनशिप व माध्यमिक चैंपियनशिप जिला परिषद उर्दू स्कूल सिंधी को प्राप्त हुआ , प्राथमिक चैंपियनशिप जानोना , उसी के साथ-साथ विद्यार्थी विजेताओं की टीम को विजेता को पुरस्कार शिल्ड व प्रमाणपत्र मेडल से भी सम्मानित किया गया बैडमेंटन तालुका उपविजय , जिला परिषद उर्दू स्कूल काकडा को प्राप्त हुआ, धोतरखेड़ा उर्दू ने भी एक खेल में विजय प्राप्त की। इस क्रीडा स्पर्धा महोत्सव को सफल बनाने में, पंचायत समिति के सभी संघटनाओं ने योगदान दिया जैसे शिक्षक समिती और शिक्षक संघ, महाराष्ट्र पुरागामी प्राथमिक शिक्षक समिति और अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संघटना अचलपुर ,इस कार्यक्रम में पंचायत समिति गट विकास अधिकारी माननीय सुधीर अरबट साहेब, गट शिक्षण अधिकारी, कु रजनी शिरभाते, विस्तार अधिकारी शेखोकार मॅडम, विस्ताराधिकारी राजीव खोजरे साहेब, विस्तार अधिकारी विवेक मालगे सर पंचायत समिति अचलपुर,तहसीलदार ,परतवाड़ा पोलिस स्टेशन के थानेदार संदीप चव्हाण, दलाल सर ,अचलपुर नगर पालिका मुख्यअधिकारी धीरज कुमार गोहाड, माननीय राजकुमार पटेल धारणी मेलघाट आमदार, पंचायत समिति के अधिकारी व कर्मचारी व शिक्षागण जिला परिषद स्कूलों के केंद्रीय प्रमुख मुख्य अध्यापक और शिक्षक विद्यार्थी अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में क्रीडा स्पर्धा सांस्कृतिक महोत्सव में उपस्थित थे,