आजमगढ़:75 वें गणतंत्र दिवस पर एसडीएम निजामाबाद व सहायक पुलिस अधीक्षक(सीओ सदर)ने किया फुट मार्च,बच्चों में बाटी टॉफियां
रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़। एसडीएम निजामाबाद संत रंजन व सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष निजामाबाद सच्चिदानंद यादव के साथ पूरे निजामाबाद कस्बे मे फुट मार्च किया गया और बच्चों को टॉफियां बांटी गई। उसके बाद एसडीएम व सहायक पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरपुर थाना अध्यक्ष बसंत लाल के साथ मुहम्मदपुर बाजार में भी फूट मार्च किया गया और बच्चों में टांफिया बांटी गई। इस मौके पर नायब तहसीलदार आदर्श कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक रामप्यारे यादव,मुहम्मदपुर लेखपाल ब्रज किशोर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।