आजमगढ़:वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 75 वा गणतंत्र दिवस
रिपोर्ट: रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल पर उपजिलाधिकारी न्यायिक राजकुमार व प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया तत्पश्चात राष्ट्रगान व देशभक्ति के नारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया। इसके बाद प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह, विद्यालय के संरक्षक अरविंद कुमार सिंह तथा आकाश सिंह ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। बच्चों ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत किया उसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उपस्थित जनसमुदाय को गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से बताते हुवे राष्ट्र धर्म को वरीयता देने की बात कही उसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें मुख्य रूप से सलाम हैं उन शहीदों को, ढ़ोल बाजे, आयो रे आयो शुभ दिन आयो, नैनो वाले ने, भारत की बेटी आदि सुनाकर उपस्थित जनसमुदाय को देशभक्ति में गोते लगाने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे न्यायिक मजिस्ट्रेट राजकुमार बैठा ने बच्चों के कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा किया तथा बच्चोंको गणतंत्र की विशेषता बताते हुवे कहाकि हमारा सौभाग्य है कि हम विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के वासी है इसके साथ ही न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आने वाले समय में सबको मतदान करने की अपील भी किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने हम सुधरेंगे जग सुधरेगा के नारे के साथ सबको देश हित में कार्य कर अपने अधिकारों के साथ ही अपने दायित्व का भी निर्वहन करने की बात कही इसके साथ ही बच्चों को अच्छे कार्यक्रम की बधाई तथा आये हुवे अभिभावकों तथा सम्भ्रान्त नागरिकों का आभार ब्यक्त किया।कार्यक्रम के अन्त में प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह व संरक्षक अरविंद सिंह ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन स्वाति राय की देखरेख में यशा जावेद तथा महद जावेद ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील त्रिपाठी, नीलम चौहान, सुबिया सईद, सोनम सिंह, ए के शुक्ला, सुनील तिवारी, अनीता सिंह, आरती सिंह, एजाज अहमद, अजय श्रीवास्तव की, अभय सिंह फ़हीम अहमद, आदि रहे।