आजमगढ़:रॉयल्टी ना जमा करने के कारण उपजिलाधिकारी निजामाबाद के निर्देश पर चार ईंट भठ्ठे को नायब तहसीलदार ने कराया गया बंद
रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़ ।निजामाबाद रॉयल्टी न जमा करने के कारण नायब तहसीलदार ने चार ईट भठ्ठे को बंद कराया उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन के निर्देश पर नायब तहसील राजस्व कर्मचारियों के साथ पहुंच कर चार ईट भठ्ठे को बंद कराया इनके ऊपर रॉयल्टी का राजस्व बकाया है जिसे जमा नही किया जा रहा था नायब तहसीलदार ने बताया कि बकाया अधिक होने के कारण आज उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन के निर्देश पर गुरु कृपा ईट उधोग टीकापुर आर बी ईट उद्योग फिरोजपुर जयप्रकाश यादव ईंट उद्योग टीकापुर अवधराज ईंट उद्योग मधरशिया को बंद कराया गया है अब रॉयल्टी का भुगतान करने बाद ही दोबारा चालू कर पायेंगे टीकापुर गाँव मेँ जब राजस्व टीम पहुँची थी तो अगल बगल देखने वालों कि भीड़ लगी हुई थी इस अवसर पर नायब तहसीलदार शिवशंकर सिंह कानून गो लेखपाल और तहबरपुर थाना कि फोर्स उपस्थित थे।