ब्रेकिंग आजमगढ़:धारदार हथियार से गला रेत कर युवती की हत्या जांच में जुटी पुलिस क्षेत्र में दहशत का माहौल
रिपोर्ट::रोशन लाल
आजमगढ़:जहानागंज थाना क्षेत्र क्षेत्र के बड़हलगंज मौज में बरही गांव में धारदार हथियार से एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई है सूचना पाते ही मौके पर आला अधिकारी पहुंचेगए हैं । इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।मृतक अर्चना उम्र 19 वर्ष पुत्री बिरजू राम ग्राम रसूलपुर थाना चिरैयाकोट मऊ की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या करदी गयी है।हत्या थाना जहानागंज के बड़हलगंज मौजा बरही में हुई हैं।