आजमगढ़:डीएम के अध्यक्षता में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम की रिपोर्ट

आजमगढ़:जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की बैठक संपन्न हुई।जिलाधिकारी द्वारा उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन समस्त अधिकारियों को शत-प्रतिशत कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा से जुड़े एन०एच०-16, एस०एच०-16 एवं एम०डी०आर० के 05 मार्गों के सम्बन्ध में ब्लैक स्पाट, अवैध कट बन्द कराने एवं अतिक्रमण, अनधिकृत यूनीपोल/प्रचार सामग्री के सम्बन्ध जानकारी ली। जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि इलहाबाद, जौनपुर, आजमगढ़ मार्ग पर 40 अवैध कट के सापेक्ष 30 अवैध कट निर्माण खण्ड, लो०नि०वि०, आजमगढ़ द्वारा बन्द कराया गया है। उक्त मार्ग एन०एच०ए०आई० विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है, अवैध कट सम्बन्धी कार्यवाही उक्त विभाग द्वारा अपेक्षित है। एन०एच०आई० विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि 09 स्थानों के अवैध कट बन्द कराये गये, परन्तु पुनः ग्रामीणों द्वारा अवैध कट बना दिया गया है।जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2 एवं एन०एच०आई० विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए अवैध कट को शत-प्रतिशत बन्द कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। यदि किसी व्यक्ति द्वारा बाधा उत्पन्न की जा रही है तो उसके विरुद्ध सम्बंधित थाने में एफ०आई०आर० दर्ज कराकर कार्यवाही करायें एवं इस आशय का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाय कि उक्त मार्ग पर कोई अवैध कट बचे नहीं हैं। अवैध कट, स्पीड ब्रेकर तथा साइनेज बोर्ड के ऊपर बड़ा सा सावधान लिखा जाय तथा आई०आर०सी० में देख लें कि आईकॉन की आवश्यकता है की नहीं है।जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि संयुक्त रूप से निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग के आर०ओ०डब्ल्यू० की सम्बंधित लेखपाल से मार्किंग करा दी जाय, जिससे मार्ग के किनारे अस्थाई/स्थाई अतिक्रमणमुक्त कराया जा सके। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिये कि प्रायः देखा जा रहा है कि सरकारी जमीन में डिवाइडर पर प्राइवेट बोर्ड लगाये गये हैं, पटरी पर ट्रक खड़ी की जा रही हैं,जिससे पार्किंग रोड पर हो जाती है, उसका निरीक्षण करते हुए तत्काल हटवायें, जिससे कैरिजवे तथा पटरी अतिक्रमणमुक्त हो सके।जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक यातायात से जानकारी चाही कि किन थानों में एक मार्ग पर सबसे अधिक दुर्घटनायें हुई हैं। जिस पर अवगत कराया गया कि मुबारकपुर एवं बरदह थाने में सबसे अधिक दुर्घटनायें हुई है।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि दोनों थानों का इनेलाइज कर कार्यवाही करायें।जिलाधिकारी द्वारा लखनऊ, बलिया, जौनपुर एवं अन्य मार्ग के किन स्थानों पर अधिक दुर्घटनायें हो रही हैं, चैनेज को आईडेन्टीफाइड कर कार्यवाही कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये। उन्होने एन०एच०आई० विभाग के अधिकारी को ठेकमा में नाले के पास एवं जीयनपुर में सकरी पुलिया के पास साइनेज बोर्ड लगाये जाने हेतु निर्देश दिये गये।बैठक में अपर जिला अधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा सहित पीडब्लूडी, परिवहन आदि संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button