आजमगढ़:प्रधान के भाई पर जानलेवा हमला, जबड़ा टूटा
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
माहुल/आजमगढ़:अहरौला थाना क्षेत्र के राजापुर माफी मनेर खुर्द गांव के प्रधान के बड़े भाई ब्रजराज यादव 45 वर्ष पर रविवार रात 9:30 बजे माहुल से घर जाते समय घर से कुछ ही दूरी पर कई संख्या में हमलावरों ने गोल बंद होकर ब्रजराज यादव के ऊपर हमला बोल दिया जिससे वह बाइक से नीचे गिर गए इसके बाद हमलावर उन्हें जमकर लाठी डंडे से पीटकर मरणासन्न अवस्था में छोड़ दिया चीख पुकार सुनकर जब आसपास के लोग वहां पर पहुंचे तो हमलावर वहां से फरार हो गए ब्रजराज यादव की पत्नी लायची देवी के द्वारा अहरौला थाना में सोमवार को चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। परिजनों ने ब्रजराज यादव को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया वहीं पीड़ित की पत्नी लायची देवी के द्वारा पुरानी रंजिश हमले का कारण बताया गया हैं।।