भदोही:केंद्र सरकार का बजट है पूरी तरह से बकवास: सपा प्रदेश सचिव मो.आरिफ सिद्दीकी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नौजवानों को नौकरी देने के नाम पर नहीं बोला एक भी शब्द
रिपोर्ट: अशरफ संजरी
भदोही। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मो.आरिफ सिद्दीकी ने कहा कि संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के अंतरिम बजट को पेश किया। यह बजट पूरी तरीके से बकवास है। इस बजट में नौजवानों के लिए कहीं कोई जगह नहीं है। उनके रोजगार पर कोई चर्चा नहीं की गई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस सरकार में नौजवान बेकार होते जा रहे है। नौकरी देने के ऊपर बजट में कोई बात नहीं हुई। महिलाओं के ऊपर अपराध बढ़ रहा है उसके ऊपर कोई चर्चा नहीं की गई। श्री सिद्दिकी ने कहा कि यह बजट अमीरों को अमीर बनने के लिए है और गरीबों को गरीब बनाने के लिए है। वित्त मंत्री ने बेरोजगारी पर एक शब्द कहीं भी नहीं बोला है। महिलाओं के खिलाफ अपराध बड़ा है। 2022 में अपराध दर 4 प्रतिशत बड़ा है। उन्होंने कहा कि इस बजट से जनता को बहुत बड़ी मायूसी हाथ लगी है। बजट ऐसा होना चाहिए था जिसे नौजवानों को रोजगार मिले, गरीबों को कारोबार मिले, गरीबी खत्म हो। लेकिन बजट में कुछ भी नहीं है। बजट एक बकवास है। जनता के साथ छलावा है। लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार को सबक सिखाएगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हम पार्टी के लोग गांव-गांव जा रहे हैं और वहां पर समाजवादी पीडीए जन पंचायत का आयोजन कर रहे हैं। जिसको जनता का भारी जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा जनता में भाजपा सरकार को लेकर भारी आक्रोश है और वह इस आक्रोश को चुनाव में बीजेपी को हराकर दिखाएगी।