भदोही:बजट को लेकर साधा भाजपा सरकार पर निशाना-जजलाल राय
अंतरिम नहीं अंतिम बजट है यह-महासचिव
रिपोर्ट:अशरफ संजरी
चौरी। नरेंद्र मोदी की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का अंतिम बजट पेश कर दिया है इस बजट से लोगों को बहुत ज्यादा उम्मीद थी लेकिन इस बजट ने आम जनता खास कर किसानों नौजवानों और छात्रों को निराशा ही किया है सरकार के अंतरिम बजट के ऊपर अपनी प्रक्रिया के दौरान कहा कि यह बजट केंद्र सरकार का अंतिरिम बजट नहीं बल्कि अंतिम बजट है इस बजट से महंगाई और बेरोजगारी में बेतहासा वृद्धि होगी जो सरकार 10 साल में किसानों की आय दोगुना नहीं कर पाई, बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे पाई और महंगाई पर काबू नहीं कर पाई, सस्ती शिक्षा सबको चिकित्सा नहीं दे पाई , इस सरकार से बजट में आम जनता के लिए राहत की उम्मीद करना दिवा स्वप्न है आम जनता 2024 चुनाव के बाद किस की आई दुगनी होने का उम्मीद करें ना करें लेकिन डीजल पेट्रोल सिलेंडर बिजली खाद बीज दवाई पढ़ाई टैक्स टोल टैक्स और रोज मारा की चीजों के दाम दुगनी होने की उम्मीद जरूर कर सकती है कहा कि 10 साल पहले पीएम मोदी ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी लेकिन रोजगार देने की बजाय नौजवानों से रोजगार छिन गए सार्वजनिक उपक्रमों को बेचा गया इस तरह रोजगारी में बिता हादसा इजाफा हुआ है नौजवानों का भविष्य अंधकार में हुआ है जनता पहले से ही महंगाई की भट्टी में जल रही है पिछले 10 सालों में शिक्षा भी बेहद महंगी हुई है आज गरीब व मध्य वर्ग के लोग बच्चों की महंगी फीस व दवाएं और इलाज इतना महंगा हो गया है कि आम लोग की कमर टूट चुकी है और लोग बे मौत मर रहे हैं सरकारी अस्पतालों का कोई पहल नहीं है आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता मोदी सरकार से 10 सालों का हिसाब चुकता करेगी सत्र और नौजवान पहले से ही इस झूठी सरकार और उसके झूठे नेताओं को सबक सिखाने के लिए चुनाव का इंतजार कर रही है। और कहा कि इस बजट में नौजवानों के लिए कहीं कोई जगह नहीं है उनके रोजगार पर कोई चर्चा नहीं की गई। नौकरी देने के ऊपर बजट में कोई बात नहीं हुई महिलाओं के ऊपर अपराध बढ़ रहा है उसके ऊपर कोई चर्चा नहीं की गई यह बजट अमीरों को अमीर बनने के लिए है और गरीबों को गरीब बनने के लिए है। उन्होंने कहा कि इस बजट से जनता को बहुत बड़ी मायूसी लगी है। और यह बजट पूरी तरह से जनता के साथ छलावा है।