आजमगढ़:राम बचन यादव महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न
रिपोर्ट शिवम सिंह
मार्टीनगंज-आजमगढ़:फूलपुर तहसील क्षेत्र के रामबचन यादव महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूम धाम से मनाया गया।इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो ने शिक्षा के प्रसार की अनिवार्यता का संदेश दिया।कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी राज कुमार विश्वकर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।उन्होंने कहा की पिछड़े इलाके में इस तरह के महाविद्यालय की स्थापन काफी मायने रखता है।आज लोगो को तकनीकी शिक्षा पर अधिक जोर देने की आवश्यकता है।छात्रों द्वारा गीत संगीत की झंकार थी। तो पायलो की छम छम भी ताल तर न्नूम पर तालियों की के बौछार के बीच आयोजन में मौजूद लोग भी अपने को थिरकने से रोक नही पाये।स्वर लहरियों के उतार चढ़ाव के बीच,राजस्थानी, गुजराती,और पंजाबी भागड़े की धूम मची।इस दौरान फिल्मी तरानों के साथ एक से बढ़ एक लोक गीत और देश भक्ति गीत पेश कर हर किसी को मंत्र मुग्ध कर दिया।सांकृतिक कार्यक्रमों के सतरंगी बहार का यह दौर उतार चढ़ाव लिए लगातार आगे बढ़ता रहा।छात्राओं ने मुरली वाला गीत के साथ अपने हुनर का ऐसा जोरदार प्रदर्शन किया कि दर्शक भाव विभोर हो गए।वेस्टन सांग, पुराने फिल्मी,गुजराती और पंजाबी गीतों पर जमकर ठुमके लगाए तो अपनी आवाज का जादू भी बिखेरा।इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा,पूर्व डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा और कुलपति पंकज कुमार ने छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।अध्यक्षता प्रयागराज के कुलपति पंकज कुमार और संचालन कला क्षेत्र से जुड़े सुनील विश्वकर्मा ने किया।प्राचार्य सुरेश चंद मिश्रा और डाक्टर उमेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से आभार प्रकट किया।इस अवसर पर सीओ अनिल वर्मा,कोतवाल शशि चंद चौधरी,पूर्व एमएलसी राकेश यादव,शैलेंद्र यादव,विजय यादव,मोहम्मद लाइक,चंद्रिका प्रसाद,आदि लोग थे।