भदोही:सम्मानित किए गए टेक्सटिको के इम्तियाज अंसारी
लखनऊ हाईकोर्ट के न्यायाधीश शमीम अहमद ने एक कार्यक्रम के दौरान उनको किया सम्मानित

रिपोर्ट:अशरफ संजरी
भदोही। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रविवार को आयोजित कार्यकर्म में भदोही नगर के कालीन निर्यातक इम्तियाज अंसारी को लखनऊ हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश शमीम अहमद ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान देश के प्रतिष्ठित लोग वहां पर मौजूद रहे। सभी के बीच उनको सम्मान मिला।कालीन निर्यातक इम्तियाज अंसारी ने बताया कि लखनऊ में कुछ विशिष्ट लोगों को सम्मानित किए जाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें कालीन निर्यात के क्षेत्र में टेक्सटिको को उनकी योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया। लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद रहकर हमने यह सम्मान लिया। लखनऊ हाईकोर्ट के न्यायाधीश शमीम अहमद द्वारा यह सम्मान दिया गया। उन्होंने कहा कि सम्मान मिलने से काफी उत्साहित हैं। आगे और भी इसी तरह बेहतर करने की कोशिश की जाएगी। ताकि और भी सम्मान को हासिल किया जा सके। इम्तियाज अंसारी को सम्मान मिलने पर कालीन निर्यातक एजाज अंसारी, असद अंसारी, शहाबुद्दीन खां, समजीर अंसारी, साजिद अंसारी आदि ने हर्ष व्यक्त कि।


