आजमगढ़:चेचक के लगातार रहे केस वैक्सीन-वैक्सीनेशन पर सवाल
बच्चों को चेचक का टीका (वैक्सीनेशन) लगवाया गया इसके बावजूद उन्हें चेचक हो गया, घर वाले हैरान है कि टीका लगवाने के बाद भी ऐसा क्यों हुआ, ऐसे बहुत सारे मामले नहीं आए लेकिन जिन कुछ बच्चों को बीमारी हुई उनके परिवार डर गया है कि उन बच्चों को भी बीमारी हो जाए, घर के आसपास के लोगों में भी डर है कि ऐसा क्यों हो रहा है,
आजमगढ़ जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में दो सप्ताह में दर्जनों लोगों को चेचक हो गया है। एक सप्ताह में एक ही परिवार के चार बच्चों को चिकन पॉक्स के चपेट में आ चुके हैं। गांव के हर घर में एक न एक चिकन पॉक्स के मरीज आए दिन मिलते रहते हैं। इस बीमारी को लेकर गांव में व अगल-बगल के गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के मुताबिक मखदुमपुर गांव में एक महीने से अधिक समय से चिकन पाक्स फैला हुआ है करीब 2 महीने से पूरे गांव में हर घर घर घूम घूम कर एक-एक दो-दो घर शिकार होता जा रहा है। लेकिन अब एक दर्जन से अधिक लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं।वहीं स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर केंद्र में आजकल स्वास्थ्य सेवा से जूझ रहा है। मरीजों की लगातार लंबी लग रही हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी लगातार जारी है स्वास्थ्य केंद्र पर एक या दो डॉक्टर के सहारे सेवा स्वास्थ्य सेवा चल रही है। जिससे मरीजों को लेकर खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मरीजों को घंटो घंटो डॉक्टर का इंतजार करना पड़ता है।संक्रमण से प्रभावित बालक अजमत शेख12 वर्ष,अरफात शेख10 वर्ष, अकबर शेख 8 वर्ष,अकदस शेख 7 वर्ष समेत दर्जनों बच्चे अब तक चेचक की चपेट में आ चुके हैं।