मुंबई:सभापति मेमोरियल हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज,बोईसर का वार्षिकोत्सव संपन्न
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
पालघर :श्री सभापति देवपूजन पाठक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित मान्यता प्राप्त सभापति मेमोरियल हाईस्कूल एंड जूनियर कालेज, औद्योगिक शहर बोईसर पूर्व धनानी नगर (श्री कृष्णानगर) का गत दिनों वार्षिकोत्सव धुमधाम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह के
साथ संपन्न हुआ।वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये पथनाट्य, अभिभाषण, कविता, नृत्य व गीत-संगीत के अलावा कई अन्य शिक्षाप्रद एवं
मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों को तालियां बजाने एवं शाबाशी देने के लिये उत्प्रेरित करते रहे.।कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सभापति देवपूजन पाठक चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी प्रदीप एस. पाठक, सरोज पी. पाठक के हाथों द्वीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मल्यार्पण से की गयी। वार्षिकोत्सव के अवसर पर अतिथि के रुप में बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आतिथ्य सत्कार और स्वागत शॉल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ व समृति चिन्ह भेंट देकर मैनेजिंग ट्रस्टी प्रदीप एस.पाठक और कालेज परिवार द्वारा किया गया। प्रतिभासंपन्न छात्र-छात्राओं को बेहतरीन प्रर्दशन पर अतिथियों और ट्रस्टी पाठक के हाथों शुभकामनाएं प्रकट करते पारितोषिक भेंट की गयी।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंसिपल आशा वी. यादव, हेडमिस्ट्रेस ज्योतसना डी. चुरी, सुपरवाइजर सयाली संखे, सुरेखा पुजारी, सनोवर शेख, नीलम यादव, मालती चौहान, सायरा शेख, ममता चौबे, गुड़िया प्रजापति और अंकित तिवारी व छात्रों का सहयोग काफी प्रशंसनीय रहा.। बता दें कि सभापति मेमोरियल हाई स्कूल व जूनियर कॉलेज में छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए समय समय पर अनेक शैक्षणिक उपक्रमों का आयोजन किया जाता है। यही कारण है कि औद्योगिक शहर बोईसर में श्री सभापति मेमोरियल हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज का शिक्षा जगत में एक महत्वपूर्ण स्थान है।