आजमगढ़:जीएसटी-ऑटोमोबाइल कंपनियों एवं पंजीकृत व्यापारियों से टैक्स वसूलकर राजस्व वृद्धि करने के दिए निर्देश:डीएम
आजमगढ़:जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में बुधवार कलेक्ट्रेट सभागार में कर एवं करेत्तर (राजस्व प्राप्तियों) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने स्टांप एवं पंजीकरण, आबकारी, जीएसटी, आरटीओ, पीडब्ल्यूडी एवं नगर विकास विभाग को लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करते हुए राजस्व में वृद्धि करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी विभागों का मुख्य उद्देश्य राजस्व में वृद्धि करना है, इसलिए राजस्व वसूली में किसी प्रकार की लापरवाही न दिखाई जाए। उन्होंने जीएसटी को ऑटोमोबाइल कंपनियों एवं पंजीकृत व्यापारियों से टैक्स वसूलकर राजस्व वृद्धि करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने आरटीओ एवं खनन विभाग को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बाहर से आने वाले माल वाहनों, ट्रकों का चालान करते हुए राजस्व वसूली सुनिश्चित करने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा एवं बिहार से आने-जाने वाले अवैध वाहनों की चेकिंग करते हुए चालान काटना सुनिश्चित करें। उन्होंने खनन विभाग को अब तक जिन ईंट भट्ठों से वसूली नहीं हुई है, उनसे तत्काल वसूली करते हुए राजस्व में वृद्धि करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को बकाया वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इसके साथ ही मंडी परिषद, विद्युत, नगर विकास, वानिकी विभाग को भी लक्ष्य के सापेक्ष वसूली सुनिश्चित करते हुए राजस्व में वृद्धि करने के निर्देश दिए।बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, एआरटीओ,अधिशासी अभियंता विद्युत,मंडी परिषद,पीडब्ल्यूडीएवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।