आजमगढ़:12 फरवरी को नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन

आजमगढ़।राज ललित नेत्रालय आजमगढ़ और मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में 12 फरवरी को एक नि: शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम संयोजक तथा शकुन ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी और मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ के सहायक प्रोफेसर डा०अंकित राज सिंह ने बताया कि आंख की बढ़ती बीमारियों, हड्डी की बीमारियों, सामान्य बिमारियों को देखते आगामी 12 फरवरी को राज ललित नेत्रालय डीएवी के सामने एक वृहद चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि: शुल्क परामर्श और जांच किया जाएगा। कोई भी मरीज हड्डी रोग, सामान्य रोग, नेत्र रोग एवं ई. एन.टी. जुड़ी बिमारियों में परामर्श लें सकता है तथा बीपी, ब्लड शुगर, ईसीजी, 𝐬𝐩𝐨𝟐, वज़न बीएमआई आदि की जांच हो सकती है।
उन्होंने कहा कि सुबह 11:30 बजे से 2 बजे तक चलने वाले इस कैंप का उद्घाटन आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ करेंगे।



