देवरिया:समीक्षा अधिकारी ,/ सहायक समीक्षा, अधिकारी की परीक्षा 11फरवरी को
बरहज देवरिया । स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा वर्ष 2023 की परीक्षा लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संपन्न कराई जा रही है ।
परीक्षा को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी ने आवश्यक बैठक।
समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को लेकर स्थानीय बीआरडी बीडी पीजी कॉलेज आश्रम के प्राचार्य शंभू नाथ तिवारी ने आवश्यक बैठक शनिवार को आयोजित की परीक्षा को संपन्न कराने के लिए परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक एवं व्यवस्था में लगे कर्मचारियों को लेकर के आपसी विचार विमर्श किया ।
प्राचार्य प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी ने बताया कि परीक्षा दो पालियो में संपन्न होगी प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से प्रारंभ होकर 11:30 तक संपन्न होगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से शुरू होकर 3:30 तक चलेगी ।
परीक्षा संपन्न कराने के लिए महाविद्यालय के करीब 20 शिक्षकों की तैनाती की गई है। एवं जिला विद्यालय निरीक्षक देवरिया के द्वारा20 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।संपन्न होने वाली परीक्षा में कुल 40 शिक्षकों को नियुक्त किया गया है परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए एवं ऐहतियात के तौर पर शिक्षकों को आधार कार्ड पास रखना अनिवार्य होगा ।मोबाइल फोन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।परीक्षा में 480 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं । प्राचार्य प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी ने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ से 1 घंटे पूर्व ही प्रवेश दिया जाएगा परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पहले मुख्य गेट बंद कर दिया जाएगा।सुरक्षा को लेकर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ विद्यालय प्रशासन ने मोबाइल व्यवस्था पर अंकुश लगाने के लिए जैमर व्यवस्था की है।
संवाददाता
बरहज, देवरिया।