दर्दनाक हादसा:आजमगढ़ में ट्राली से टकराई स्कॉर्पियो चालक की मौत
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन पर सोमवार रात नौ बजे सरिया लदी ट्राली में पीछे से स्कार्पियो आ घुसी।जिसमे ट्राली से पीछे की तरफ निकली सरिया स्कार्पियो में घुस गई ।जिसमे स्कार्पियो चालक की मौके पर मौत हो गई और आगे बैठा उसका एक साथी घायल हो गया।मनोज यादव पुत्र अच्छेलाल यादव उम्र 30 वर्ष फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के वजीराबाद का निवासी था। वह अपने एक साथी के साथ अपनी स्कार्पियो को चलाते हुए गांव की एक बारात में शामिल होने अहरौला थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव जा रहा था। जैसे ही उसका वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन के रास्ते निजामपुर गांव के समीप पहुंचा और उसके गाड़ी की गति इतनी तेज थी कि वह सामने से जा रहे ट्रेक्टर की ट्राली पर लदी सरिया नहीं देख पाया।और पीछे से टक्कर मार दी जिसमे ट्राली से बाहर निकली सरिया में स्कार्पियो वाहन फस गया जिसमे मनोज यादव की दर्दनाक मौत हो गई।और साथ में बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे एंबुलेंस के माध्यम से मौके पर पहुंची माहुल चौकी की पुलिस ने हायर सेंटर भेज दिया।बताया जा रहा है उसका घायल साथी फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अताईपुर गांव का निवासी है।समाचार लिखे जाने तक उसके नाम का पता नही चल सका है।।