आजमगढ़: ईंट-भट्ठा से मुक्त कराए गए आठ बंधुआ मजदूर
आजमगढ़:उपश्रमायुक्त विशाल कुमार द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू को जरिये दूरभाष सूचना दी गयी कि थाना क्षेत्र रौनापार के बनावे बाजार गोसाई जनपद आजमगढ़ में मेसर्स सतविजय ईंट/भठ्ठा पर कुछ मजदूरों को ईंट/भठ्ठा मालिक संजय यादव द्वारा बन्धक बनाकर मजदूरी कराया जा रहा है.उक्त सूचना पर थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग यूनिट व श्रम विभाग की संयुक्त टीम व नायब तहसीलदार सगड़ी आजमगढ़ द्वारा बनावे बाजार गोसाई थाना क्षेत्र रौनापार जनपद आजमगढ़ पहुंच कर सतविजय ईंट/भठ्ठा से कुल 08 महिला/पुरुष मजदूरों को बन्धुआ श्रम से मुक्त कराया गया।मौके पर अवमुक्त कराये गये महिला/पुरुष मजदूरों को ईंट/भठ्ठा मालिक द्वारा मजदूरी व किराया-भाड़ा कुल 15000/- रुपये नगद दिलवाया गया तथा निजी वाहन से उक्त मजदूरों को उनके घर बिलासपुर छत्तीसगढ़ वापस भेजा गया । मौके पर उपश्रमायुक्त द्वारा उक्त ईंट/भठ्ठा मालिक संजय यादव पुत्र राधेश्याम नि0 ओरा पोस्ट भीमबर तहसील सगड़ी जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में नोटिस जारी किया गया । संयुक्त टीम द्वारा भट्ठा मालिक/ सेवायोजकों को भविष्य में बन्धुआश्रम न कराने हेतु हिदायत दिया गया ।