बड़ी खबर आजमगढ़:पूर्व विधायक का निधन समर्थकों में शोक की लहर
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़:सगड़ी के पूर्व विधायक व बसपा शासन में मंत्री रहे मलिक मसूद का आज लखनऊ में निधन हो गया l उनका स्वभाव मृदुल होने के कारण क्षेत्र की जनता का भरपूर प्यार मिलता रहा जिससे वे विधायक बने l लखनऊ में आज सुबह अंतिम सांस लिए उनका पार्थिव शरीर आज पैतृक गांव सगड़ी लाया जा रहा है उनकी मिटटी आज शाम 6 बजे दी जायेगी l उनके मौत की सूचना पर उनके समर्थक व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी l